Ads Top

jio sim kaha. se kharide or kaise chalye (jio sim how to purchased and how to activate)

Reliance Jio 4G SIM के लिए सबसे बड़े दो सवाल सभी के लिए हो सकते है ?
 or Reliance Jio SIM Card कहा से ख़रीदे ? ( Reliance Jio SIM Card purchased? Buy Now ) और दूसरा Reliance Jio SIM Card कैसे एक्टिवेट करे ? ( how to activate Reliance Jio 4g SIM Card In Hindi Me )

 Reliance Industries Ltd. के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को Customer के लिए Reliance Jio के कई बेहतरीन Offers Lunch की है। Updates Offers के मुताबिक Jio Users को Unlimited voice calling के साथ सबसे सस्ता 4G Internet Data दिया जा रहा है। यानी आपको India me में कहीं भी ( Gujarat, Orrisa, Mumbai, Delhi, Kolkata, Bangalore, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Kerala, Rajasthan , Uttar Pradesh, Karnataka, Bihar and Madhya Pradesh ..etc.) और किसी भी Network पर Phone Call करने के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा।
.
.
हालांकि, कंपनी आपसे Reliance Jio 4g SIM Internet Data के लिए पैसे लेगी। इसके लिए 10 अलग Latest Tariff Plans भी पेश किए गए हैं। September 5 – 2016 से शुरू हो रहे “Jio welcome Offer” के तहत December तक इस Servisec का Free में इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐसे में 5 सितंबर को अगर Reliance Digital Store के आस-पास लंबी कतारें नज़र आएं तो चौंकिएगा मत। अब Free की Reliance Jio 4g SIM Card सेवा का फायदा उठाने से कोई क्यों चूंके। इसके अलावा Student को Tariff Plans पर 25 % छूट भी दी जाएगी। शुरुआत में Jio SIM card सिर्फ Reliance के LYF Series smartphones के लिए था, फिर Reliance Jio 4g SIM Samsung और LG तक बढ़ाया गया और अब यह अधिकतर ब्रांड्स के लिए उपलब्ध है। Click करे और sabhi Reliance Smartphone की लिस्ट देखे ? Reliance Jio Sim Card कैसे खरीदा जा सकता है ? यह कहां पर मिलेगा और इसे कैसे ( Activate tricks ) एक्टिवेट किया जा सकता है? कहाँ से खरीद सकते हैं Reliance Jio 4g Sim card ? JIO SIM पहले भी Reliance Digitl Stores और Reliance Digital Express मिनी स्टोर में उपलब्ध था। यह आगे भी जारी रहेगा। company के SIM अब Selected retail stores में भी मिलेंगे। संभव है कि आपके इलाके में किसी मोबाइल Stores में भी Reliance Jio SIM मिल जाए। आपके area में किन Stores में Reliamce Jio 4g SIM Card मिलेगा, इसकी Information Reliance Jio Website से भी मिल सकती है।
.
.
 Also read ; RELIANCE JIO DATA PLANS AND ALL NEW OFFERS UPDATES किस डॉक्यमेंट की पड़ेगी ज़रूरत ? –
.
Document required अगर आपके पास आधार कार्ड ( Aadhar Card ) है तो किसी भी Jio Stores से मात्र 15 मिनट में Reliance Jio 4g Sim card खरीदा जा सकता है। आपके पास आधार कार्ड ( Adhar Card ) नहीं है तो आपको एक Address proof, ID card और passport photo की ज़रूरत पड़ेगी।
Note : जो Passport size photo आप लेकर जा हे हैं वह 3 Month के अंदर का ही हो, पुराना फोटो देख Store Employee सिम देने से मना कर सकता है। जिस Customer को Jio Sim Card लेना है, या जिसके नाम पर Reliance Jio 4g SIM Card लिया जा रहा है, Jio SIM card लेते समय उसका वहां मौजूद होना जरूरी है।
.
Ye Bhi Padhe : RELIANCE JIO 4G SIM : QUESTIONS AND ANSWERS HINDI Other Option : E-KYC से ख़रीदे Reliance Jio SIM Card E-KYC में आपके Aadhar Card Number का इस्तेमाल किया जाएगा। Store में आपको अपना Aadhar Card Number देना होगा। इसके बाद आपके Fingerprint को Scan करके Database से मिलाया जाएगा। आपकी पहचान 7की पुष्टि होते ही Reliance Jio 4g SIM Card आपके हाथ में होगा। Note : कंपनी ने Online billing process रखी है। आपको New Sim का Bill Email Address पर मिलेगा। SMS के जरिए भी Receipt भेजा जाएगा। इस तरह Verification Process पूरी हो जाएगी. Reliance Jio 4g SIM Card Activate कैसे करे ? Sim On होने पर आपके दिए हुए Contact Number पर SMS आ जाएगा। जिसके बाद SIM Card को Smartphone में डाल लें। अब अगर आप Voice + Data Service चाहते हैं तो 1977 पर कॉल करें। लेकिन सिर्फ Data Service चाहिए तो Registered number से 1800-890-1977 पर कॉल करें। फोन पर आपसे सिम पैक पर उपलब्ध Reliance Jio Number और ID proof की Last 4 Digit पूछी जाएंगी। बस हो गया आपका Reliance Jio 4g SIM Card Activate.
.

 Note : Reliance Jio Number सिम पैक के पिछले हिस्से पर लिखा होगा। हालांकि मुकेश अंबानी ने कहा है कि 6 हफ्तों के अंदर SIm Ko Addar Card पर उपलब्ध होगा. जिससे इन सभी Step की जरूरत नहीं होगी. और 15 मिनट के अंदर ही Reliance Jio 4g SIM Card चालू हो जाएगा।??????

No comments:

Powered by Blogger.